आंखों की समस्या दूर करने से लेकर चेहरे को खूबसूरत तक बना सकता है ये खजूर! - Khabri Guru

Breaking

आंखों की समस्या दूर करने से लेकर चेहरे को खूबसूरत तक बना सकता है ये खजूर!

क्या आपको भी अक्सर आंख में दर्द होता है या फिर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कैसे इन दोनों समस्याओं से निजात पाएं. जी हां, आज आचार्य बालकृष्ण जी बता रहे हैं कि कैसे आप खजूर के जरिए चेहरे की झाईयां और आंख की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
  • खजूर न्यूट्रिशंस से भरपूर है. लोग इसका सेवन बहुत खुश होकर करते हैं. खजूर के पड़ों में शुरूआत में बहुत छोटे फल दिखाई देते हैं. इसे घिसकर यदि आप चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे की झाईयां और पिंपल्स दूर हो जाएंगे.
  • यदि आंखों में कोई परेशानी है. आंखों में लाली है या दर्द है तो खजूर को घिसकर आंखों के बाहरी हिस्से में लगाएं. इससे आपकी आंखों की समस्या दूर होगी.

पेज