एमपी हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा: कोरोना संकट में झोलाछाप डाक्टर कैसे कर रहे इलाज - Khabri Guru

Breaking

एमपी हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा: कोरोना संकट में झोलाछाप डाक्टर कैसे कर रहे इलाज



 जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बड़ी संख्या में ऐसे डाक्टर लोगों का इलाज कर रहे है जिनके पास कोई डिग्री नहीं है, वहीं कुछ ऐसे है जिनके पास होम्योपैथिक की डिग्री है और वे एलोपैथी पद्धति से इलाज कर लोगों को दवाएं दे रहे है.

ऐसे झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किए, जिन्हे प्रेक्टिस करने से रोका गया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर झोलाछाप डाक्टरों की दुकाने खुल गई. इस मामले में एमपी हाईकोर्ट ने दायर याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जबाव मागां है कि अभी तक क्या कार्यवाही की है, कितने लोगों पर कार्यवाही की है, उसका क्या अंजाम हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की कार्यवाही को आधार बनाकर एमपी हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई, जिसमें ऐसे डाक्टरों के खिलाफ पुख्ता कार्यवाही, दोबार प्रेक्टिस पर रोक लगाने, कितने डाक्टरों पर कार्यवाही की गई, जैसे सवाल उठाए गए है.

मामले में हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग, संभागायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक से जबाव मांगा है, माननीय न्यायालय ने कहा कि आखिर कितने लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी, फिर उसका क्या हुआ, चार दिन में प्रशासन को अपना जबाव कोर्ट के सामने रखना है, कोरोना संकट काल में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, ऐसे में यह डाक्टर किसी बड़ी समस्या की जड़ बन सकते है, लेकिन प्रशासन ने इनपर पूरी तरह से रोक क्यों नहीं लगई है, यह एक बड़ा सवाल है, अब इसका जबाव प्रशासन को कोर्ट में देना होगा. याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया है कि अकेले जबलपुर में 28 झोलाछाप की नामजद शिकायत की गई है, इसके बाद भी उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं की गई न तो उनके खिलाफ केस दर्ज हुए, न गिरफ्तार किया गया, न ही दवाखाना सील किए गए.

पेज