पमरे डिप्टी सीएमई की पत्नी पर एसएसई ने किया जानलेवा हमला, प्रमोटी अधिकारी एसोसिएशन आक्रोशित, जीएम को ज्ञापन - Khabri Guru

Breaking

पमरे डिप्टी सीएमई की पत्नी पर एसएसई ने किया जानलेवा हमला, प्रमोटी अधिकारी एसोसिएशन आक्रोशित, जीएम को ज्ञापन



जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा वर्कशाप में पदस्थ डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (डिप्टी सीएमई) पीके सिंह के सरकारी बंगले में घुसकर उनकी पत्नी पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) शिव प्रकाश मीणा द्वारा सोमवार 22 जून की दोपहर में प्राणघातक हमला कर दिया. इस घटना पर पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमोटी आफीसर्स एसोसिएशन में रोष फैल गया और एसोसिएशन ने आज मंगलवार 23 जून को पमरे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह को एक ज्ञापन देकर तत्काल ही अनुशासनहीन एसएसई को सेवा से बर्खास्त किये जाने की मांग की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोटा वर्कशाप में पदस्थ डिप्टी सीएमई प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी पर एसएसई शिव प्रकाश मीणा ने घर में घुसकर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली रेल अधिकारी की बेटी इशिका यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हमलावर को दबोच लिया, जिससे अनहोनी घटना नहीं घट पाई. इस घटना से प्रमोटी अधिकारियों ने रोष पैदा हो गया.

आज प्रमोटी अधिकारी संघ ने महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल एवं मुख्य यांत्रिक अभियंता से मिलकर अपना रोष प्रकट करते हुए कार्यवाही की मांग की प्रमोटी अधिकारी संघ की ओर से सुनील श्रीवास्तव, नितिन तिवारी, वसंत शर्मा, नीरज दुबे, सुवीर श्रीवास्तव, बी एन मेश्राम ने महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल से कर्मचारी को तुरंत रेल सेवक अनुशान एवं अपील नियम 14 (2) के तहत बर्खास्त करने का अनुरोध किया जिस पर महाप्रबंधक ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

पेज