कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोप पर ममता बैनर्जी ने पलटवार किया है। दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने 2.5 लाख किसानों के नाम पीएम सम्मान निधि योजना के लिए भेजे थे लेकिन उनको कोई नकद लाभ नहीं मिला। हम इसका कारण जानना चाहते हैं। ममता बैनर्जी ने बताया कि केंद्र की ओर से राज्य सरकार को सत्यापन के लिए 6 लाख आवेदकों की सूची मिली थी, इनमें से 2.5 लाख किसानों के नाम केंद्र को केंद्र के कल्याण कार्यक्रम में मदद के लिए भेजे गए थे।
बंगाल सरकार देगी 6 हजार
सदन में लेखानुदान पेश करते हुए मुख्यमंत्री बैनर्जी ने राज्य के किसानों को अपनी कृषक बंधु योजना के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दी। अभी तक इस योजना में किसानों को राज्य सरकार की ओर से 5000 रुपये सालाना दिया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार राज्य में 19 औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हल्दिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के लोगों को आयुष्मान भारत व पीएम किसान सम्मान निधि जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं दे रही है। राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में इन योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लेंगे।