इंदौर: मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो ने राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. इस वीडियो में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल मुस्लिमों को कुरान की कसम खिलाते दिख रहे हैं कि वे उनकी ही पार्टी को वोट करेंगे. वीडियो में कांग्रेस के मेयर पद के संभावित प्रत्याशी विधायक संजय शुक्ला भी शिरकत करते नजर आ रहे हैं. ऐसे आयोजनों को लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही शहर काजी ने भी कांग्रेस पर मजहब के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.