लालकिला हिंसा मामले का आरोपी दीप सिद्धू करनाल में मिला, कोर्ट ने भेजा 7 दिन की पुलिस कस्टडी में - Khabri Guru

Breaking

लालकिला हिंसा मामले का आरोपी दीप सिद्धू करनाल में मिला, कोर्ट ने भेजा 7 दिन की पुलिस कस्टडी में



नई दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किला में हुई हिंसा के मामले में आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने आज करनाल में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस दौरान पुलिस ने अपना पक्ष मजबूती के साथ रखते हुए दस दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार करते हुए 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का निर्णय लिया। लाल किला हिंसा के बाद 15 दिनों तक फरार रहे दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह करनाल से गिरफ्तार किया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था। इसी मामले में एक अन्य आरोपी सुखदेव सिंह को कोर्ट ने 19 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पेज