सरकार मान नहीं रही तो अब नर्सेस करेंगी कामबंद हड़ताल - Khabri Guru

Breaking

सरकार मान नहीं रही तो अब नर्सेस करेंगी कामबंद हड़ताल

जबलपुर। नर्सेस अपनी सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेस द्वारा 6 दिन से सरकार को चेताया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को डीन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बताया गया है कि 15 जून से 2 घण्टे कार्य से विरक्त रहकर विरोध जताया जाएगा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक नर्सों द्वारा अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा था। अब वे उग्र आंदोलन की राह पर आ गई हैं। इसके लिए मंगलवार से सभी नर्स 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल करेंगीं। यह आंदोलन नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश की अगुवाई में पूरे प्रदेश में चल रहा है। 

एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष हर्षा सोलंकी के मुताबिक 14 जून सोमवार से हम नर्सिंग स्टाफ ने धरना शुरू कर दिया। अब 15 जून से धरने के दौरान दो घंटे कामकाज भी बंद रखने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन में कौशल्या सिंह, अंजू चैटर्जी, रोजमेरी जॉन, शारदा खिलवानी, शीला सेडरिक सहित कई अन्य शामिल रहीं। 

नर्सों की ये है मांग

1- अन्य राज्यों की तरह नर्सिंग स्टाफ को उच्च स्तरीय वेतनमान दिया जाए।

2- 2004 के बाद नियुक्त नर्सों को पुरानी पेंशन दी जाए। 

3- कोविड ड्यूटी में जान गंवाने वाली नर्सों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

4- प्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सों को दो वेतन वृद्धि दी जाए।

5- आदर्श भर्ती नियमों ने संशोधन कर प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाए।

6- कार्यरत नर्सों को उच्च शिक्षा हेतु आयु बंधन हटाकर मेल नर्स की तरह समान अवसर दिया जाए।

7- कोरोना संक्रमण काल में अस्थाई रूप से भर्ती की गई नर्सेस को नियमित किया जाए।

8- एक ही विभाग में समान कार्य के लिए नर्सों को एक समान वेतनमान दिया जाए।

9- पदोन्नति का लाभ देते हुए नर्सों का पदनाम परिवर्तित किया जाए।

10- मेल नर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।

पेज