तीन सिपाहियों ने एडिशनल एसपी को पीटा, पत्नी को धक्का देकर सड़क पर गिराया - Khabri Guru

Breaking

तीन सिपाहियों ने एडिशनल एसपी को पीटा, पत्नी को धक्का देकर सड़क पर गिराया

भोपाल। यूं तो मामूली बात पर लोगों का राह चलते विवाद होना अब आम बात हो चुकी है लेकिन एक ही विभाग के अधिकारी कर्मचारी उलझ जाएं तो यही बात खास बन जाती है। राजधानी भोपाल में ऐसा ही हुआ। जब मामूली समझाइश देने पर तीन सिपाहियों ने एक एडिशनल एसपी को पीट दिया। इतना ही नहीं बीचबचाव कर रही अधिकारी की पत्नी को भी धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया।

भोपाल में सिविल ड्रेस में घूम रहे 3 सिपाहियों ने एएसपी बीएम शाक्य से मारपीट की, उनको चांटे मारे और दांत से भी काटा। बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया। एएसपी भी सिविल ड्रेस में ही थे। घटना सड़क पर रखे बैरिकेड्‌स हटाने के दौरान हुआ।

रविवार देर रात सड़क पर जगह कम होने से एडिशनल एसपी बैरिकेड्स सरका रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार में सिपाहियों की कार आई। कार से एएसपी को हल्की सी टक्कर लग गई। एएसपी ने सलीके से गाड़ी चलाने की हिदायत दी, तो तीनों सिपाही बिफर गए। तीनों नशे में थे।

टीटी नगर पुलिस ने एडिशनल एसपी की शिकायत पर तीनों आरोपी कॉन्स्टेबल विनोद पाराशर (ट्रैफिक), अनिल जाट (डीआरपी) और 25वीं बटॉलियन के एसएएफ अवधेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनमें से अनिल पहले से निलंबित चल रहे हैं।

रात करीब 11:40 बजे की है घटना

पुलिस के अनुसार एएसपी बीएम शाक्य रेडियो कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वह डायल 100 मुख्यालय के वर्क शॉप शाखा में पदस्थ हैं। रिपोर्ट के अनुसार रात करीब 11.40 बजे वह अपने साढ़ू के घर से वर्धमान सिटी से परिवार के साथ सरकारी गाड़ी (एमपी03ए4419) से घर लौट रहे थे।

देसी शराब दुकान के सामने डिपो चौराहे पर बैरिकेड्स रखे हैं। जगह कम होने से एएसपी खुद उतरे और इन्हें सरकाने लगे। उसी समय भदभदा रोड की तरफ से नीले रंग की कार (एमपी 04 सीएस 3010) तेज रफ्तार से आई और उनसे हल्की छू गई। एएसपी ने ड्राइवर की तरफ देखते हुए उसे सलीके से गाड़ी चलाने के लिए कहा।

इस पर अंदर बैठे तीनों सिपाहियों ने बदसलूकी शुरू कर दी और धमकी दी। विवाद बढ़ा, तो नशे में धुत तीनों सिपाहियों ने एएसपी से झूमाझटकी शुरू कर दी। एक ने हाथ की उंगली में दांत से काट लिया। दूसरे ने चांटे मारे। तीसरे ने कंधे पर हमला किया।

शाक्य की पत्नी ने गाड़ी में उतरकर बीच-बचाव की कोशिश की, तो उनका भी हाथ पकड़कर धक्का मार दिया। शाक्य ने बताया कि जब तक वह परिचय देते, वे लोग यह कहते हुए निकल गए कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। अगली बार हमसे उलझोगे, तो जान से मार देंगे। इसके बाद गाड़ी लेकर भदभदा रोड की ओर वापस चले गए।

3 में से एक आरक्षक है सस्पेंड

पुलिस के अनुसार 3 कॉन्स्टेबल में से एक विनोद पराशर ट्रैफिक पुलिस में है, जबकि दूसरा अनिल जाट जिला पुलिस बल में है। वह अभी सस्पेंड चल रहा है। तीसरा सिपाही अवधेश चौधरी 25वीं बटालियन एसएएफ में तैनात है। तीनों दोस्त हैं। कॉन्स्टेबल विनोद पराशर छुट्‌टी पर घर जा रहा था। उसे छोड़ने के लिए अनिल और अवधेश साथ जा रहे थे। विनोद और अनिल नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहते हैं। पुलिस ने बताया, आरोपी अनिल जाट को 2019 में देह व्यापार के एक रेड में पकड़ा गया था। टीम ने कोलार में एक स्पा से 23 आरोपियों को पकड़ा था। इसमें एक आरोपी अनिल था। उसके बाद से वह सस्पेंड है।

पेज