पीड़ित मानवता की सेवा के लिए उठे सैकड़ों हाथ - Khabri Guru

Breaking

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए उठे सैकड़ों हाथ


जबलपुर। पीड़ित मानवता की सेवा सच्ची सेवा होती है। दीन-दुखियों के आंसुओं को पोछने का काम समाज के हर वर्ग को करना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ जबलपुर में रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली समस्त सामाजिक संस्थाओं के सहयोग वन्देमातरम चौक सिविक सेन्टर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें समाज के हर वर्ग के आयु के लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया और दूसरों को भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वन्दे मातरम चौक सिविक सेन्टर में सामाजिक कार्यकताओं के द्वारा राहगीरों को रोक-रोक कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया और सभी से रक्तदान करने से होने वाले फायदे से भी अवगत कराया। जिसके बाद राहगीरों ने भी आगे आकर रक्तदान किया और दूसरों से भी यह काम करवाने का संकल्प लिया।

सहयोगी संस्थाओं की मिली मदद:-
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर व रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन थैलेसीमिया मुक्त मप्र समिति, मां रेवा रक्तदान व मानव सेवा संस्थान, दिशा वेलफेयर सोसायटी, अनुश्री वेलफेयर सोसायटी, हम हैं न फाउण्डेशन, जैन ब्लड ग्रुप, रक्तदान महादान कर्तव्य, मां नर्मदा रक्तदान ग्रुप, माथुर वैश्य संस्थान सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग रहा। इस मौके पर 35 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान किया। रक्त संग्रहण का कार्य जिला अस्पताल विक्टोरिया के ब्लड बैंक की टीम के द्वारा किया गया।

इनका रहा खास योगदान
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय घोष, सरबजीत सिंह नारंग, विकास शुक्ला, डॉ संजय असाटी, शैलेश जैन, आशीष विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, नीलेश गुप्ता, अमित गुप्ता, इलूविन्दर सिंह, समीर तिवारी, योगेश चौकसे, रवि टहनगुरिया, निशा पटेल, आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


पेज