भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि राधिका प्रसाद तिवारी उम्र 69 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला मीरगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की गयी थी कि वह कृषि विभाग से सेवा निवृत्त है, उसका पेंशन खाता भारतीय स्टेट बैंक भेड़ाघाट में है। जिसमे उसकी पेंशन प्रतिमाह 23 हजार 632 रूपये आती है। बचत खाता से उसका मोबाईल नम्बर जुड़ा है। खाते मे लेनदेन सम्बंधी मैसिज उसके मोबाईल पर आते हैं। दिनांक 29-5-21 को खाते का बैलेन्स देखने गया तो पता चला कि उसके खाते से 2 लाख 40 हजार रूपये किसी ने निकाल लिये हैं। उसने खाते का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उसके खाते से 7 बार में 2 लाख 40 हजार रूपये निकाले गये हैं।
शिकायत में कहा गया है कि उसके पड़ोसी शुभम पाण्डे ने 18 अप्रेल को यह कहकर उसका मोबाइल मांगा था कि उसे कहीं फोन करना है। फिर कुछ देर बाद मोबाइल वापस कर दिया था। इसके बाद शुभम पाण्डे ने 26, 27 और 28 अप्रेल को भी फोन करने हेतु उसका मोबाइल मांगा था तथा बाद में मोबाइल वापस दे दिया था। उसे संदेह कि उसके खाते से पैसा शुभम पाण्डे ने ही निकाला है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई जांच से साफ हो गया कि वृद्ध के खाते से शुभम पाण्डे ने ही रकम ट्रांसफर की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी शुभम पाण्डे के खिलाफ धारा 420, 406 भादवि एंव 66, 66 सी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी शुभम पाण्डे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।