महगवां परियट बना शत-प्रतिशत वेक्सिनेशन वाला जबलपुर जिले का पहला गांव - Khabri Guru

Breaking

महगवां परियट बना शत-प्रतिशत वेक्सिनेशन वाला जबलपुर जिले का पहला गांव


जबलपुर। पनागर जनपद पंचायत का ग्राम महगवां परियट बना शत प्रतिशत वेक्सिनेशन वाला जिले का पहला गांव। मंगलवार को आयोजित विशेष अभियान में गांव के सभी 956 पात्र व्यक्तियों ने कोरोना के टीके लगवाये। विधायक सुशील तिवारी इन्दू की विशेष रुचि व पहल पर आयोजित इस ग्राम पंचायत में प्रशासन ने यह शिविर आयोजित किया था, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए। इस दौरान आयोजित एक सादे समारोह में विधायक श्री तिवारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ग्रामवासियों के साथ ही दिनभर तैनात रही टीम के सदस्यों को प्रमाण पत्र आदि प्रदान किये।

पनागर विकास खंड का ग्राम महगवां परियट शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला जिले का पहला गांव बन चुका है। इस गांव के सभी व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाने आज मंगलवार को विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया था। टीकाकरण को लेकर ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा गया। दोपहर साढ़े बारह बजे तक की स्थिति में गांव के करीब 90 फीसदी लोगों को टीके लगाये जा चुके थे।

महगवां परियट के सौ प्रतिशत ग्रामीणों को कोरोना के टीके लगाने दो-तीन दिन पहले ही योजना तैयार कर ली गई थी। मतदाता सूची के आधार पर वेक्सीन लगाने के सभी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया था। इस गांव के आने-जाने के सभी रास्तों सुबह 6 बजे से बेरिकेटिंग कर दी गई थी। ताकि गांव का कोई भी व्यक्ति बिना टीका लगाये बाहर न जा सके।

एसडीएम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सुबह से ही गांव पहुंच चुका था। एसडीएम जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार महगवां परियट को सौ प्रतिशत वेक्सीनेट गांव बनाने के लिये ग्रामवासियों को कोरोना का टीका लगाने दो अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। पहली टीम के लिये गांव में ही एक स्थान पर कैम्प लगाकर ग्रामवासियों को कोरोना के टीके लगाए गए। जबकि दूसरी टीम ऐसे दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को टीके लगाने घर-घर जा रही थी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

तहसीलदार पनागर नीता कोरी के अनुसार गांव के शत प्रतिशत लोगों को टीके लगाने टीकाकरण दल शाम तक मेहगवां परियट में रुकने की योजना पहले ही बना ली गई थी, ताकि जो लोग कामकाज के सिलसिले में बाहर गये हैं उन्हें वापस आने पर टीके लगाये जा सकें।


102 वर्ष की महिला कज्जो बाई कोल ने भी लगवाया टीका
एसडीएम जबलपुर श्री अरजरिया ने बताया कि गाँव के शत-प्रतिशत लोगों को वेक्सीन लगाने के इस कार्य में ग्रामवासियों का भी अच्छा सहयोग मिला है। ग्रामवासियों में कोरोना के टीके लगाने काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। टीका लगवाने लोग खुद टीकाकरण केंद्र तक उत्साह के साथ पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि गांव की 102 वर्ष की महिला कज्जो बाई कोल सहित कई बुजुर्गों को भी कोरोना के टीके आज लगाये गये। बुजुर्ग कज्जो बाई कोल ने टीका लगवाने खुद रुचि दिखाई थी।




पेज