आस्था का केंद्र है अयोध्या
ग्वारीघाट स्थित रामलला अर्जी वाले हनुमान मंदिर पहुंचे पूर्व वित्त स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने भगवान को ज्ञापन सौपा। साथ ही प्रार्थना कर कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में जो देश के दानदाताओं ने धनराशि सहयोग स्वरूप मंदिर को दी थी। आज उस राशि का मंदिर ट्रस्ट और भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अयोध्या देश की आस्था का केन्द्र है। भगवान श्री राम के करोड़ो भक्त है। इसके बाद भी भाजपा नेताओं ने भगवान की जमीन की खरीद फरोख्त कर दी है, ऐसे लोगो को भगवान माफ नहीं करेंगे।
भगवान बजरंग बली आप से ही न्याय की उम्मीद
अर्जी वाले हनुमान मंदिर पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि श्री राम के हनुमान जी परम भक्त है। सम्पूर्ण भारतवासी को आज हनुमान जी से ही भगवान राम की जमीन पाने और न्याय की आस है। ऐसे में अब हम जाए तो कहाँ जाए। क्योकि देश की सभी जाँच एंजेसी आज केंद्र सरकार के दवाब में कार्य कर रही है। इसलिए अब बजरंगबली से ही न्याय की उम्मीद है।
ये था पूरा मामला
दरअसल दो करोड़ की जमीन को ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ में खरीदा है। पहले जमीन की कीमत दो करोड़ थी, लेकिन महज 10 मिनट में ही डील पक्की हुई और वो कीमत साढ़े 18 करोड़ रुपए हो गई। 10 मिनट के अंतराल में जमीन की कीमत साढ़ 16 करोड़ बढ़ गई। यानी प्रति सेकेंड साढ़े पांच लाख रुपये महंगी होती गई जमीन और 10 मिनटों में कीमत में 9 गुना इजाफा हो गया। इसका खुलासा होने के बाद यह मामला खासा सुखियों में है। जिसके बाद इसपर जमकर राजनीती भी की जा रही है।
भगवान बजरंग बली आप से ही न्याय की उम्मीद
अर्जी वाले हनुमान मंदिर पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि श्री राम के हनुमान जी परम भक्त है। सम्पूर्ण भारतवासी को आज हनुमान जी से ही भगवान राम की जमीन पाने और न्याय की आस है। ऐसे में अब हम जाए तो कहाँ जाए। क्योकि देश की सभी जाँच एंजेसी आज केंद्र सरकार के दवाब में कार्य कर रही है। इसलिए अब बजरंगबली से ही न्याय की उम्मीद है।
ये था पूरा मामला
दरअसल दो करोड़ की जमीन को ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ में खरीदा है। पहले जमीन की कीमत दो करोड़ थी, लेकिन महज 10 मिनट में ही डील पक्की हुई और वो कीमत साढ़े 18 करोड़ रुपए हो गई। 10 मिनट के अंतराल में जमीन की कीमत साढ़ 16 करोड़ बढ़ गई। यानी प्रति सेकेंड साढ़े पांच लाख रुपये महंगी होती गई जमीन और 10 मिनटों में कीमत में 9 गुना इजाफा हो गया। इसका खुलासा होने के बाद यह मामला खासा सुखियों में है। जिसके बाद इसपर जमकर राजनीती भी की जा रही है।