जबलपुर। जबलपुर के माढ़ोताल थाने में पदस्थ एक एएसआई को वर्दी का रोब झाड़ते हुए चालान की कार्रवाई करना महंगा पड़ गया। जिस युवक की एएसआई गाली गलौच करते हुए चालानी कार्यवाही कर रहे थे। उसने पुलिस अधिकारी का चुपके से वीडियो बनाया और उसे फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में गाली देते हुए एएसआई को पुलिस सेवा में शब्दों का गलत इस्तेमाल करने पर एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।
माढ़ोताल थाने में पदस्थ है एएसआई
जानकारी के मुताबिक माढ़ोताल थाने में पदस्थ एएसआई सुखराम अहिरवार ने डिलीवरी बॉय को रोका और उससे मास्क न पहनने और एक ही बाइक में दो लोगो के बैठने पर चलानी कार्यवाही की। इस दौरान एएसआई ने डिलेवरी बॉय के साथ अभद्रता की और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसका चालान भी काट दिया था। यह पूरी कार्यवाही का वीडियो वायरल हुआ और इस वीडियो मैं एएसआई के द्वारा अभद्रता करते हुए देखा गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एएसआई सुखराम अहिरवार को लाइन अटैच कर दिया।
डिलीवरी बॉय की भी है गलती
जिस समय एएसआई सुखराम अहिरवार ने डिलीवरी ब्वॉय पर कार्यवाही की थी। उस दौरान एक ही बाइक में दो डिलीवरी ब्वॉय बैठे हुए थे और दोनों ने ही मास्क नहीं लगाया था। जिससे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था। यही कारण था कि एएसआई ने यह कार्रवाई की। पर कहीं ना कही सार्वजनिक स्थल पर उनका गाली देना और अभद्रता करना सही नहीं था। जिसके चलते एसपी ने उनके खिलाफ कार्यवाही की।