मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: सिंधिया तय, दो अन्य भी कर रहे कोशिश - Khabri Guru

Breaking

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: सिंधिया तय, दो अन्य भी कर रहे कोशिश


नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार संभावित है इस विस्तार में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश के कोटे के एक मंत्री को संगठन में भेजा जाएगा, वहीं दो नए चेहरों को जगह मिली सकती है, इनमें एक नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का लगभग तय माना जा रहा है। जबकि दूसरे नाम को लेकर पार्टी में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है। इसके लिए दो सांसद अपनी पूरी ताकत के साथ कोशिश कर रहे हैं।  
राज्य से लोकसभा की 29 सीटों में से 27 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ सांसद हैं, तो वहीं खंडवा सीट नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण खाली है। मोदी सरकार में राज्य से चार केंद्रीय मंत्री के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और थावरचंद गहलोत के केन्द्रीय मंत्रीमंडल में पहले से ही शामिल हैं।
भाजपा के सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्दी ही होने वाला है और इसकी कवायद भी जारी है। मोदी सरकार के कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें संगठन में भेजे जाने की तैयारी चल रही है, इनमें कम से कम एक मंत्री मध्यप्रदेश के कोटे का भी हो सकता है, जो संगठन में भेजा जाए। इसके अलावा राज्य से दो नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है, इनमें एक नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का लगभग तय माना जा रहा है।


पेज