बंगाल में खेला जारी, अब भाजपा को तोड़ने का खेल - Khabri Guru

Breaking

बंगाल में खेला जारी, अब भाजपा को तोड़ने का खेल


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। बंगाल के दिग्गज नेता मुकुल रॉय की वापसी के बाद से ही कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में भाजपा से विधायक और सांसद तृणमूल कांग्रेस में आने के लिए तैयार हैं। खबर है कि मुकुल रॉय लगातार बंगाल बीजेपी के विधायकों और सांसदों के संपर्क में हैं और उनकी जल्द ही घर वापसी हो सकती है। इनमें से ज्यादातर नेता वो हैं जिन्हें मुकुल रॉय ही बीजेपी में रहते हुए तृणमूल कांग्रेस से लेकर आए थे। दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में बड़ी टूट की खबरें सामने आ रही हैं। अगर मुकुल रॉय के दावा सच साबित होता है तो यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

बीजेपी विधायक व सांसद टीएमसी के संपर्क में
मुकुल रॉय के बीजेपी में लौटने पर उनके बेटे शुभ्रांशु ने इसके बारे में विस्तार से बताया है। शुभ्रांशु ने कहा कि करीब 25-30 बीजेपी विधायक तृणमूल कांग्रेस में अपने के लिए तैयार है। इसके अलावा बीजेपी के दो सांसद तृणमूल में जल्द ही शामिल हो सकते है। शुभ्रांशु ने कहा कि बीजापुर से चुनाव हारने के बार उनके पिता मुकुल रॉय पर काफी दबाव था। इस दबाव के चलते ही उनके पिता की सेहत पर असर पड़ा। उन्होंने अपनी बिगड़ी सेहत के चलते ही विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया।

ममता मुकुल रॉय को देगा बड़ा पद
आपको बता दें कि साल 2017 में तृणमूल छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांग्शु के साथ वापस टीएमसी में शामिल हो चुके है। मुकुल रॉय के वापस तृणमूल कांग्रेस में आने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें पार्टी में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी छोड़ वापस तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले मुकुल रॉय के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी ने कहा कि जो भी चर्चाएं चल रही हैं वह निराधार व अफवाह मात्र हैं। मुकुल कई लोगों से बात कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कोई भी विधायक या सांसद रॉय के नक्शेकदम पर नहीं चलेगा।

पेज