प्रतीकात्मक फोटो
उन्होंने बताया कि विरोध सप्ताह के बाद 2 दिन और बीत जाने के बाद भी अभी तक एसोसिएशन को सरकार की तरफ से चर्चा के लिए नहीं बुलाया गया है। इस संदर्भ में चर्चा करने के लिए गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के जिला अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जबलपुर सहित इंदौर ,रीवा, ग्वालियर, छिंदवाड़ा के नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रेखा परमार के निर्देशन में हुई।
बताया गया है कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 28 जून को सम्पूर्ण प्रदेश में एक दिन का सामूहिक अवकाश (काम बंद) होगा। इसके बाद 30 जून से काम बंद हड़ताल के तहत अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ हो जाएगी। इसके अधिकारिक पत्र सोमवार 21 जून को भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रेखा परमार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा 24 जून को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों द्वारा कलेक्टर एवं संभागयुक्त हड़ताल पर जाने की पूर्व सूचना पत्र के माध्यम से दी जाएगी।