आयोजन के संदर्भ में भेड़ाघाट स्थित चौंसठ योगिनी मंदिर में की गई आकर्षक साज-सज्जा
केंद्रीय मंत्री पटेल ने उठाया बड़ा कदम
प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप देश भर में आयोजनों को गति देने के साथ-साथ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्याटन मंत्री, स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने इतिहास के पृष्ठों में ठीक से उल्लेखित न हो सके झंडा सत्याग्रह में जबलपुर के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर गौरव दिलाने इस आयोजन का विशेष अभिरूचि लेकर आयोजन सुनिश्चित किया।
पदयात्रा के बाद झंडारोहण
प्रात: 9 बजे शहर के कमानिया गेट से टाउन हाॅल परिसर, गांधी भवन तक सांकेतिक सत्याग्रह पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद प्रात: 10 बजे गांधी भवन में झंडारोहण करके अतीत के गौरवशाली पलों को पुनरू साकार किया जाएगा। जब माखनलाल चतुर्वेदी, सुभद्रा कुमारी चैहान, तपस्वी सुंदरलाल, विशंभरनाथ पांडे, ताजुद्दीन, अब्दुल रहीम वकील, बद्रीनाथ दुबे, बालमुकुंद त्रिपाठी की प्रेरणा से उस्ताद प्रेमचंद जैन, परमानंद जैन, खुशालचंद जैन, सीताराम जाधव सहित अन्य ने जांबाजी से टाउन हॉल में सर्वप्रथम झंडा फहराया था। इसके बाद सत्याग्रहियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्याटन मंत्री, स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल का वक्तव्य होगा।
सायं चार बजे से वेबिनार का आयोजन
"झंडा सत्याग्रह: आजादी का उद्घोष" विषय पर सायं चार बजे से होटल सत्य अशोका के सभागार में वेबिनार का आयोजन होगा। इसमें संस्कृताचार्य प्रो.कृष्णकांत चतुर्वेदी, कुलपति, रादुविवि प्रो.कपिल देव मिश्र व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.अखिलेश गुमास्ता के वक्तव्य होंगे। समूचे कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का गंभीरता से पालन अनिवार्य रहेगा।
आयोजन के संदर्भ में गांधी भवन (टाउन हाल) में की गई आकर्षक साजसज्जा