थाने में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे को पीटा, विधायक पर लगाया आरोप - Khabri Guru

Breaking

थाने में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे को पीटा, विधायक पर लगाया आरोप

निवाड़ी। जिले की तरीचर कला पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चौकी के बाहर ही लाठी डंडे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा मामला अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ने और पकड़वाने को लेकर बताया जा रहा है। एक पक्ष दूसरे पक्ष पर खनिज विभाग की टीम से ट्रैक्टर पकड़वाने का आरोप लगाते‌ हुए हमला करता दिखाई दे रहा‌ है।

यह वीडियो गुरूवार सुबह का ही बताया जा रहा है। इसमें तरीचर कला के दिवाकर देवलिया, मनीष और अनूप चौधरी के बीच विवाद हुआ। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए वीडियो के आधार पर जो दो पुलिसकर्मी इस पूरे वीडियो में मूकदर्शक बने दिखाई दे रहे है उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में खनन माफिया अपना ट्रैक्टर छुड़ाकर ले जाने में भी सफल रहे हैंं।

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश्वर देवलिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह मारपीट उनके बेटे दिवाकर देवलिया के साथ हुई है। वह अपने साथ हुए पुराने केस के संबंध में पुलिस चौकी आया था। इसी दौरान खनिज विभाग की टीम व मनीष और अनूप चौधरी के बीच विवाद चल रहा था और उनके बेटे के साथ मारपीट कर दी गई। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष ने भाजपा विधायक पर भी आरोप लगाते हुए कहा पुलिस चौकी के सामने हुई इस मारपीट की घटना में विधायक का हाथ है। विधायक लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पूर्व में भी वह ऐसा कर चुके हैं और राजनैतिक प्रतिद्वंदता के चलते वह ऐसा कर रहे हैं। वह ये तक कह गए कि उन्हें लगता है कि विधायक से उन्हें जान का खतरा है। देवलिया ने शासन से अपील की है कि उनके बेटे के हमलावरों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे।

पुलिस चौकी में घटी इस घटना के बाद जिले के एसपी आलोक कुमार सिंह ने वीडियो के आधार पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है, वहीं पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। ट्रैक्टर पकड़वाने और छुड़ाने को लेकर चौकी में घटी इस मारपीट की घटना में दोनों ही पक्ष सत्तारूढ़ दल के बताए जा रहे हैं और मामला राजनैतिक रंग भी पकड़ चुका है। बहरहाल इस पूरे वीडियो के आने के बाद पुलिस व खनिज विभाग की भी जमकर किरकरी हो रही है ।

पेज