आईएएस लोकेश जांगिड़ को जान से मारने की धमकी, डीजीपी से मांगी सुरक्षा - Khabri Guru

Breaking

आईएएस लोकेश जांगिड़ को जान से मारने की धमकी, डीजीपी से मांगी सुरक्षा

भोपाल। कलेक्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। इस सम्बंध में उन्होंने मध्यप्रदेश के डीजीपी को रिपोर्ट करते हुए सुरक्षा की मांग की है।

मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ ने डीजीपी को मेल भेजकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें सिग्नल के अज्ञात नंबर से एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। लोकेश कुमार जांगिड़ ने इस पत्र की प्रति भी डीजीपी को भेजी है।

यह है पूरा मामला
बड़वानी जिले के अपर कलेक्टर पद से राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ किए गए आईएएस लोकेश जांगिड ने आईएएस अधिकारियों के एक ग्रुप में बड़वानी कलेक्टर और मध्यप्रदेश में अफसरों के कामकाज को लेकर जो बातें लिखी हैं, उसने राज्य की सियासत को गरमा दिया है। 
मध्यप्रदेश के बड़वानी में अपर कलेक्टर के पद से ट्रांसफर होकर राज्य शिक्षा केंद्र भेजे गए आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ की लीक चैट से हड़कंप मच गया है। आईएएस लोकेश के इस कृत्य के बाद सरकार ने उन्हें नोटिस भी भेज दिया है। 

दरअसल, 2014 बैच के आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ का साढ़े चार साल की नौकरी मे 8 बार ट्रांसफर हो चुका है। हाल ही में उन्हें बड़वानी अपर कलेक्टर पद से राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ किया गया है। जबकि उन्हें बड़वानी का अपर कलेक्टर बने ज्यादा समय नहीं हुआ था। यहां तक तो सब सामान्य था लेकिन अब आईएएस अधिकारियों के एक ग्रुप में जांगिड़ ने बड़वानी कलेक्टर और मध्यप्रदेश में अफसरों के कामकाज को लेकर जो बातें लिखी हैं, उसने ज़रुर सियासत को गरमा दिया है। 



पेज