किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के फाडे कपड़े, पुलिसवालों ने सुरक्षित निकाला - Khabri Guru

Breaking

किसानों ने भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के फाडे कपड़े, पुलिसवालों ने सुरक्षित निकाला


जयपुर। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आठ महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना आपा खो दिया और भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ डाले।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के साथ बदसलूकी का मामला उस वक्त हुआ जब वह महंगाई और सिंचाई के मुद्दे पर पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन कृषि कानूनों को लेकर आक्रोशित किसानों ने अपना गुस्सा भाजपा नेता पर उतार दिया।

कहा जा रहा है कि किसानों ने सबसे पहले कैलाश मेघवाल और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच धक्का-मुक्की के दौरान कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े गए। हालांकि कुछ किसानों और पुलिसवालों ने बीच बचाव कर कैलाश मेघवाल को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।

गौरतलब है कि किसान संगठन केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी की मांग के साथ पिछले आठ महीने से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि कानूनों को वापस लिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाया जाए।

पेज