भाजपा हाईकमान ने सांसदों को दिया निर्देश, विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में करें ये काम - Khabri Guru

Breaking

भाजपा हाईकमान ने सांसदों को दिया निर्देश, विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में करें ये काम



लखनऊ /दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति बना दी है। पार्टी के सांसदों को सामाजिक सरोकारों और राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार देने को कहा गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार रात दिल्ली में आयोजित अवध, गोरखपुर और काशी क्षेत्र के भाजपा सांसदों के साथ बैठक की। उन्होंने सांसदों से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के हर पात्र व्यक्ति को दिलाने को कहा। उन्होंने सांसदों को किसानों के बीच जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की योजनाओं को बताने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में सीधे शब्दों में कहा कि विपक्षी दल राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष ने कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने, अपने निर्वाचन क्षेत्र में शत प्रतिशत पात्र लोगों का टीकाकरण कराने को कहा। उन्होंने 16 से 18 अगस्त तक नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा निकालें। पार्टी नेतृत्व ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रवाद से जुड़े हर वादे को पूरा किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास हो गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दी गयी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी मोदी-योगी सरकार के कार्यों को अभूतपूर्व बताते हुए उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।

किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष : योगी
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में मिशन किसान चलाकर किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ उनकी आय दोगुनी करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में गन्ने की रिकार्ड पैदावार के साथ चीनी का भी रिकार्ड उत्पादन हुआ है। किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जा रहा है। योगी ने कहा कि विपक्ष की ओर से किसानों को गुमराह किया जा रहा है।

सांसदों को दी उपलब्धियों की बुकलेट
भाजपा सांसदों की दिल्ली में आयोजित बैठक में उन्हें योगी सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट प्रदान की गयी। सांसदों को योगी सरकार के 52 महीने के कार्यकाल पर तैयार बुकलेट इरादे नेक काम अनेक प्रमुखता से दर्शाया गया है। सांसदों को कर्मयोगी, एक जिला-एक उत्पाद योजना, वर्षो में ना हो पाया-चार वर्ष में कर दिखाया सहित अन्य किताबें भेंट की गई।

पेज