गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे, दी यह सौगात - Khabri Guru

Breaking

गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे, दी यह सौगात


लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। अमित शाह ने लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन किया। गृह मंत्री आज मिर्जापुर में विंध्याचल कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। यूपी को आज कई सौगातें मिल सकती हैं। 

बता दें कि फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के भूमिपूजन के दौरान गृह मंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। जान लें कि यह फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट लखनऊ के सरोजनी नगर में 50 एकड़ में 207 करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें 14 लैब होंगी। गृह मंत्री ने कहा कि डीएनए टेस्टिंग की सुविधा लखनऊ की इस फॉरेंसिक लैब में सबसे आधुनिक होगी। करीब 200 करोड़ की लागत से फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट को बनाया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि योजनाओं को बनाना आसान होता है, लेकिन जमीन पर उतारना कठिन होता है। बीजेपी ने यह कर दिखाया, आम लोगों को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि कोरोना की दोनों लहरों में योगी सरकार ने सबसे अच्छा काम किया। वैक्सीनेशन और टेस्टिंग में भी यूपी सबसे आगे है। 

गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी भी जाएंगे और वहां भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। अमित शाह दोपहर बाद मिर्जापुर पहुंचेंगे। 

इस बीच सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि अपराधियों को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सपा सरकार में बनी फॉरेंसिक लैब बीजेपी सरकार शुरू क्यों नहीं कर रही है और कि निर्भया-फंड से 'आशा ज्योति केंद्रों' की स्थापना कब तक होगी? अपराधों के लिए गंभीर न होना भी आपराधिक संलिप्तता का ही रूप होता है।

पेज