जयंती काम्प्लेक्स में बिक रहे थे नकली जेबीएल कम्पनी के स्पीकर-हेडफोन - Khabri Guru

Breaking

जयंती काम्प्लेक्स में बिक रहे थे नकली जेबीएल कम्पनी के स्पीकर-हेडफोन


जबलपुर। नकली समान बेचे जाने की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने जयंती कॉम्प्लेक्स स्थित दो मोबाईल शाॅप की दुकान मे दबिश देते हुये नकली जे.बी.एल. कम्पनी के स्पीकर, हैडफोन जप्त किये हैं। पुलिस ने दोनों दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार थाना ओमती में दिल्ली निवासी एवं जेबीएल कम्पनी के प्रतिनिधि मयंक लोहानी ने शिकायत देते हुए बताया कि जबलपुर के कई दुकानो मे जे.बी.एल. कम्पनी के नकली सामान का विक्रय हो रहा। उसके द्वारा पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि जयंती काम्पलैक्स स्थित आल राउंडर मोबाईल एवं ए. डी. मोबाईल दुकान से नकली जे.बी.एल. कम्पनी के स्पीकर , हेडफोन एवं अन्य सामान विक्रय किया जा रहा है, जे बी एल कंपनी के सामान उच्च दामो पर विक्रय होता है किंतु उक्त दुकान के संचालकों द्वारा नकली सामान को कम कीमत पर विक्रय किया जा रहा है ।

शिकायत पर ओमती पुलिस ने जयंती काॅम्पलैक्स स्थित आल राउंड मोबाईल शाॅप एवं ए.डी. मोबाईल शाॅप में दबिश देते हुये आल राउंड मोबाईल शाॅप के संचालक शंकर चेतवानी एवं ए.डी. मोबाईल शाॅप के सचंालक दीपक प्रजापति को शिकायत से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर आल राउंड मोबाईल शाॅप में 39 नग नकली जे.बी.एल. कम्पनी के स्पीकर, हेडफोन एवं ए.डी. मोबाईल शाॅप में 32 नगर नकली जे.बी.एल. कम्पनी के स्पीकर , हेडफोन एवं ईयर फोन मिले जिन्हें जप्त करते हुये आल राउंड मोबाईल शाॅप के संचालक शंकर चेतवानी उम्र 33 वर्ष निवासी विजय नगर एवं ए.डी. मोबाईल शाॅप के सचंालक दीपक प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर रांझी के विरूद्ध थाना ओमती में धारा 419 भादवि एवं 63 काॅपी राईट एक्ट तथा 104 ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी हेै।

कार्यवाही में उप निरीक्षक सतीष झारिया, प्रधान आरक्षक शमीम, आरक्षक चंद्रभान, ओमनाथ गुनगे, प्रमोद सोनी, विक्रम शामिल रहे।

पेज