जबलपुर की पूर्व डीआईजी सोनाली संभालेंगी अटारी की सुरक्षा - Khabri Guru

Breaking

जबलपुर की पूर्व डीआईजी सोनाली संभालेंगी अटारी की सुरक्षा


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को बीएसएफ की आईजी पद पर तैनाती दी गई है। भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ का नेतृत्व करने वाली सोनाली मिश्रा पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। सोनाली मिश्रा को अटारी बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि अटारी बॉर्डर पाकिस्तान से नशे और हथियार की तस्करी के लिए बेहद संवेदनशील है।

एमपी के कई जिलों में रह चुकी हैं तैनात
आईपीएस सोनाली मिश्रा का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ। भारतीय पुलिस सेवा में चयन के बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला।

वह रायसेन में एसपी, जबलपुर में डीआईजी और पुलिस हेडक्वार्टर में आईजी इंटेलीजेंस के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। फिलहाल उन्हें डेपुटेशन पर बीएसएफ में भेजा गया है। सोनाली मिश्रा बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर का नेतृत्व कर रही हैं। पंजाब फ्रंटियर में आईपीएस सोनाली मिश्रा ने पूर्व आईजी महिपाल सिंह यादव की जगह ली है। 

कश्मीर में भी रह चुकी हैं तैनात
1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा कश्मीर घाटी में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। कश्मीर में भी वह बीएसएफ में बतौर आईजी तैनात थीं। कश्मीर के बाद उन्हें दिल्ली स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर में खूफिया शाखा की कमान सौंपी गई थी। अब उन्हें दिल्ली से पंजाब भेजा गया है। बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर का मुख्यालय जालंधर में है। 

पाकिस्तान से पंजाब की सीमा 553 किलोमीटर लंबी है। यहां पाकिस्तान की तरफ से नशे और हथियार की तस्करी की जाती है। ऐसे में आईपीएस सोनाली मिश्रा को पाकिस्तान से मिलने वाली इस चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन द्वारा तस्करी की जा रही है। आईपीएस सोनाली मिश्रा को इस चुनौती से भी निपटना होगा। 

पेज