बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने दिखाया कौशल, माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा साइकलोंथॉन् का आयोजन - Khabri Guru

Breaking

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने दिखाया कौशल, माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा साइकलोंथॉन् का आयोजन



जबलपुर। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के कार्यकारी मंडल सदस्य आनंद भूतड़ा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय युवा संगठन के आवाहन - स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत की ओर कार्य करते हुए, जबलपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन जबलपुर द्वारा सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज के सहयोग से डुमना रोड पर साइकलोंथॉन् का सफल आयोजन किया गया जिसमें 12 वर्ष तक,12 से 18, 18 से 60 एवं 60 से अधिक वर्ष के ऊपर के पचास से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर स्वस्थ रहने का प्रण लेते हुए इसमें सहभागिता ली। 

कार्यक्रम में माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री गौरव सोढ़ानी (सीहोर) ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया । आयोजन में प्रदेश सभा के अध्यक्ष मदन गोपाल जेठा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त मंत्री उत्तम चांडक, युवा संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजा गिरधर सादनी, प्रदेश संचार मंत्री हर्ष काबरा, जिलाध्यक्ष सुशील सादानी, जिला महामंत्री निर्भय खटोड, जिला खेल सचिव अंकुर जेठा, नगर युवा अध्यक्ष निमिष भटटर, इवेंट कोआर्डिनेटर प्रणव बियाणी एवं कुमारी हर्षिता लखानी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। 

प्रतियोगिता में 60 वर्ष से ऊपर वर्ग में
प्रथम श्याम सुंदर जेठा, द्वितीय गिरिराज चाचा, तृतीय शरद काबरा, 

18 से 60 वर्ष 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में
प्रथम आलोक राठी, द्वितीय सोमेंद्र माहेश्वरी,

18 से 60 वर्ष 10 किलोमीटर महिला वर्ग में
प्रथम एकता पलोड, द्वितीय नंदिता सादानी

18 से 60 वर्ष 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग
प्रथम निर्भय खटोड़, द्वितीय श्री सदानी

18 से 60 महिला वर्ग 5 किलोमीटर 
प्रथम आरती राठी, द्वितीय रिया लखोटिया

12 से 18 वर्ष तक 5 किलोमीटर
प्रथम कनिष्क जेठा, द्वितीय अरनव भट्टर

12 वर्ष तक के बच्चों में
प्रथम कनिष्क चांडक, द्वितीय प्रभांश माहेश्वरी
स्थान ने विभिन्न वर्ग में प्राप्त किया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियो ने प्रण लिया की अब वह नियमित साइकिल अथवा अन्य व्यायाम अवश्य करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से महासभा कार्यकारणी सदस्य गिरिराज चाचा प्रदेश सह सचिव शशि काबरा, अ.भा.कार्यकारिणी सदस्य सुमनसादानी, जिलाअध्यक्ष शरद काबरा, मंत्री गोपाल सुक्षरजन, माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर जेठा, सचिव विनोद मालानी, प्रकाश चांडक, उषा जेठा, शीतल बियाणी, दीप्ति, नेहा जेठा आदि उपस्थित रहे।



पेज