राजमाता की फोटो पर राजनीति, कांग्रेस ने चलाये व्यंग्यवाण - Khabri Guru

Breaking

राजमाता की फोटो पर राजनीति, कांग्रेस ने चलाये व्यंग्यवाण

इंदौर। वरिष्ठ भाजपा नेत्री तथा राजमाता के नाम से विख्यात विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर को लेकर इन दिनों इंदौर में भाजपा पर कांग्रेस व्यंग्यवाणों की बौछार कर रही है। कांग्रेस ने राजमाता की फोटो के अपमान करने का आरोप भाजपा संगठन पर लगाया है। 

दरअसल, इन दिनों इंदौर बीजेपी के संभागीय कार्यालय में रिनोवेशन का काम चल रहा है और इसी में इनोवेशन की राजनीति सामने आ रही है। यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर कबाड़ के साथ शौचालय में रखी हुई पाई गई। बताया गया है कि भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर के कक्ष का रिनोवेशन का काम चल रहा है। रिनोवेशन काम के चलते उनके कक्ष के सामान को कबाड़ के रूप में फेंक दिया गया और साथ ही राजमाता सिंधिया की तस्वीर को उसी कबाड़ के साथ शौचालय में रख दिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को तय करना है कि वो अपनी अस्मिता की लड़ाई कैसे लड़ते हैं। बड़ी बात यह है कि जिस बीजेपी कार्यालय में दो जिलाध्यक्ष एक संगठन मंत्री और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहते हैं। उस कार्यालय में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई। 

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता दबी जुबान से जिम्मेदारों की गलती तो मान रहे हैं लेकिन खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बहरहाल पार्टी का एक धड़ा इस लापरवाही से नाराज दिखाई दे रहा है। 

पेज