इंग्लैंड के खिलाफ रोहित से साथ कौन करेगा ओपनिंग? इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका - Khabri Guru

Breaking

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित से साथ कौन करेगा ओपनिंग? इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल मयंक अग्रवाल को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगने के कारण वह पहले मैच से बाहर हो गए हैं। मयंक अग्रवाल को मोहम्मद सिराज की शार्ट गेंद सिर में जाकर लगी जिसके बाद वह चोटिल हो गए। आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय गेंदबाजों में सिराज फिलहाल सबसे तेज गेंदबाज हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है और टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका की है। लेकिन टीम इंडिया को एक के बाद एक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

ओपनर के रूप में टीम में शामिल शुभमन गिल पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। उसके बाद आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें भी बाहर होना पड़ा। अब मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए हैं। इसके बाद से सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर रोहित शर्मा के साथ टीम की ओपनिंग कौन करेगा? ऐसे में टीम इंडिया में दो खिलाड़ी मौजूद हैं जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। एक हैं केएल राहुल है जबकि दूसरे अभिमन्यु ईश्वरन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी चुना गया था। हालांकि शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह टीम में शामिल हो सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं। जब भारत ए के लिए खेलते थे तब उनके कोच राहुल द्रविड़ ही थे। 

इंग्लैंड में खेलना फिलहाल अभिमन्यु ईश्वरन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड में अपनी काबिलियत को साबित करने का अभिमन्यु ईश्वरन के पास एक शानदार मौका है। हालांकि आईपीएल में वह किसी टीम के लिए नहीं खेलते हैं। 2018-19 के रणजी ट्रॉफी में इन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 861 रन बनाए। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में ईश्वर ने 153 रन बनाए और इंडिया ए में जगह मिली। वही मयंक की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। राहुल ने ज्यादातर टेस्ट मैचों में पारी का आगाज किया है लेकिन इन दिनों वह मध्य-क्रम में खेलना पसंद करते हैं। टीम में हालांकि हनुमा विहारी को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है जो ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां पारी का आगाज कर सकते है। विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते है और अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते है तो हरफनमौला तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर को भी अंतिम 11 में चुना जा सकता है।

पेज