24 घंटे में 5 पुल टूटे : मप्र में सिंध नदी के 3 और पुल बहे, दतिया में सेंवढ़ा और इंदुर्खी पुल तिनके की तरह बहे, शिवपुरी में एक पुल ढहा, अमायन और गोराघाट के पुल भी खतरे में - Khabri Guru

Breaking

24 घंटे में 5 पुल टूटे : मप्र में सिंध नदी के 3 और पुल बहे, दतिया में सेंवढ़ा और इंदुर्खी पुल तिनके की तरह बहे, शिवपुरी में एक पुल ढहा, अमायन और गोराघाट के पुल भी खतरे में



दतिया। सिंध नदी ने ग्वालियर-चंबल अंचल में तबाही मचा दी है। पहली बार सिंध नदी का रौद्र रूप लोगों ने देखा है। बुधवार सुबह दतिया जिले में सिंध नदी पर बने सेंवढ़ा और इंदुर्खी पुल बह गए। दोपहर में शिवपुरी जिले में नरवर-ग्वालियर को जोड़ने वाला पुल का काफी हिस्सा नदी में बह गया। इसके पहले मंगलवार को सिंध नदी के बहाव में रतनगढ़ वाली माता और लांच-पिछोर का पुल भी बह गया था। अब दतिया जिले के गोराघाट, भिंड के अमायान नदी के मेंहदा घाट का पुल भी खतरे में हैं। दोनों पुलों पर पानी आ गया है।

ककेटो और मड़ीखेड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार की दोपहर से लगातार सिंध नदी में पानी बढ़ रहा है। सिंध नदी के उफान पर आने से अब तक दतिया जिले के चार पुल और शिवपुरी जिले का एक पुल टूट चुके हैं। सिंध नदी पर ही मड़ीखेड़ा डैम के नीचे के पुल पर दरार आ गई है। वहीं गोराघाट और भिंड जिले के अमायन पुल को भी खतरा है।

पेज