मप्र में उपचुनाव के लिए प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को हाईकमान का फ्री हैण्ड - Khabri Guru

Breaking

मप्र में उपचुनाव के लिए प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को हाईकमान का फ्री हैण्ड

भोपाल। पंजाब सहित 5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी व संगठन के मुद्दों पर को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात हुई। कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर यह मुलाकात हुई है। जबकि कमलनाथ ने प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बाद में साफ कर दिया कि राहुल गांधी उपचुनाव के मामलों में नहीं पड़ते हैं। यह पूरी तरह से स्थानीय होता है।

उपचुनाव से पहले सक्रिय हैं अरुण यादव
कमलनाथ के इस बयान से यह भी साफ हो गया कि खंडवा सीट पर उम्मीदवार चयन को लेकर हाईकमान का दखल नहीं रहेगा। दरअसल, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बंट गई है। यादव पिछले कई दिनों से खंडवा लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय है। जबकि कमलनाथ ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा। पिछले सप्ताह भी उप चुनाव को लेकर कमलनाथ ने बैठक बुलाई थी, इसमें अरुण यादव के शामिल नहीं होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। जबकि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक दिल्ली से भोपाल शामिल होने आए थे।

पेज