पूर्व कर्मचारी ने साथियों संग की थी शो-रूम मैनेजर से लूट, पुलिस ने किया खुलासा - Khabri Guru

Breaking

पूर्व कर्मचारी ने साथियों संग की थी शो-रूम मैनेजर से लूट, पुलिस ने किया खुलासा


जबलपुर। कुंडम पुलिस ने सकरी घाटी में दो अगस्त की रात को हुई लूट का खुलासा कर लिया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को दबोचा है। वहीं तीन की तलाश जारी है। आरोपियों में एक शो-रूम का पूर्व कर्मी निकला। उसी ने लूट की पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों से 84 हजार 150 रुपए नकदी, एक टूटा मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त लुटेरों की बाइक जब्त किए हैं।


डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने चार अगस्त बुधवार को इस सनसनीखेज लूट की वारदात का खुलासा किया। बताया कि दो अगस्त की रात निवास स्थित नर्मदा मोटर्स शो-रूम से घर लौट रहे मैनेजर पहाड़ीखेड़ा बरेला निवासी ओमप्रकाश पटेल और लहंगी निवासी सुनील लोधी के साथ हॉकी व बेसबॉल के डंडे से मारपीट कर दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने 93 हजार रुपए, दो मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। बदमाशों ने सकरी घाटी के पास वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों के भागने के बाद पीड़ित ओमप्रकाश ने कुछ दूरी पर बंजारी माता मंदिर के पुजारी से मोबाइल मांग कर पुलिस को सूचना दी थी।

घेराबंदी कर संदेहियों को दबोच लिया था
टीआई कुंडम प्रताप सिंह मरकाम के मुताबिक पीड़ित ओमप्रकाश की सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी की गई। उसी दौरान दो बाइक से 6 लुटेरे आते दिखे। पुलिस को देख एक बाइक सवार तीन लुटेरे भागने में सफल रहे। वहीं दूसरी बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। उनकी पहचान बहोरीपार बरगी निवासी सोनू पटेल, ब्ल्हवारा बरेला निवासी विनोद पटेल व शिवम पटेल के रूप में हुई। वहीं भागने वाले साथी का नाम आरोपियों ने संजय यादव व रोहित चौधरी दोनों निवासी बहोरीपार बरगी और सोनू पटेल निवासी बल्हवारा बरेला बताए।

आरोपियों से जब्त मोबाइल और छीनी गई रकम।

पुलिस के मुताबिक तीनों ने पूछताछ में बताया कि उक्त फरार तीनों आरोपियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से शोरूम की रकम 84 हजार 150 रुपए जब्त हुए। वहीं आरोपियों ने छीना गया दोनों मोबाइल तोड़कर रास्ते में फेंक दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक टूटा हुआ माेबाइल भी जब्त कर लिया। वहीं मारपीट में प्रयुक्त बेसबाॅल व हॉकी के साथ उनकी बाइक एमपी 20 एन 1959 को जब्त कर लिया।

सोनू पटेल पूर्व में शो-रूम में कर चुका है काम
पुलिस के मुताबिक इस लुटेरे गैंग का मुखिया बल्हवारा निवासी सोनू पटेल है। पूर्व में वह निवास स्थित नर्मदा मोटर्स बजाज शो-रूम में काम करता था। वर्तमान में काम छोड़ दिया है। उसे पता था कि नर्मदा मोटर्स बजाज शोरूम का मैनेजर ओम प्रकाश पटेल रोज पैसा लेकर घर जाता है। उसी ने पांचों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। सभी खेती-बारी करते हैं। सभी मौज-मस्ती करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पेज