चोरी गए 21 लाख के जेवरात आरोपियों के परिजनों के पास से जब्त, कोतवाली का मामला - Khabri Guru

Breaking

चोरी गए 21 लाख के जेवरात आरोपियों के परिजनों के पास से जब्त, कोतवाली का मामला


जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने गोपालबाग क्षेत्र में हुई एक चोरी का खुलासा करते हुए करीब 20 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है। चोरों ने सूने मकान में उस समय धावा बोला था जब पीड़ित परिवार रिस्तेदारी में इलाहाबाद गया था। पुलिस ने जब सन्देह के आधार पर आरोपी को पकड़ा तो चोरी गए जेवरात और अन्य सामग्री आरोपियों के परिजनों के पास बरामद हो गई। 

बताया गया है कि पुलिस ने जब आरोपियों के परिजनों से पूछताछ करते हुए घरों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 21 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद हुआ। आरोपी प्रेमनाथ मल्लाह ने अपने दोस्त संजय शर्मा और दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर गोपाल विहार निवासी अखिलेश अग्रवाल के घर पर चोरी की वारदात की थी। चोरी करने के पहले आरोपियों ने घर की रेकी की जब उन्हें घर खाली लगा तो रात में औजारों की मदद से घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी पार कर ली। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता लगा कि भेड़ाघाट दलपतपुर निवासी प्रेमनाथ को कोतवाली क्षेत्र में देखा गया था, जिसके बाद उसकी तलाश की गई और उसके साथी दुर्गेश एवं संजय शर्मा का भी पता लगाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की वारदात के बाद चुराया हुआ सामान अपने परिवार के सदस्यों के पास रखवाया है जिसके बाद पुलिस ने प्रेमनाथ के बेटे मोहित, पति दीक्षा मल्लाह, दूसरी पत्नी बसंती मल्लाह, दुर्गेश की पत्नी सुष्मिता पटेल, रोहित मल्लाह, सुरेंद्र मल्लाह, चंदन मल्लाह, संतोष शर्मा और संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं प्रेमनाथ मल्लाह, संजय शर्मा और दुर्गेश पटेल फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। प्रेमनाथ और उसके साथियों पर जबलपुर में 23 और भोपाल में 16 अपराध दर्ज हैं।

पेज