दिल्ली में सांसदों की बैठक से अचानक लौटे शिवराज, बाढ़ को बताया - Khabri Guru

Breaking

दिल्ली में सांसदों की बैठक से अचानक लौटे शिवराज, बाढ़ को बताया


भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में मध्य प्रदेश के बीजेपी सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के सभी सांसद शामिल हुए। सीएम शिवराज भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचते थे। लेकिन बैठक कुछ देर तक रुकने के बाद सीएम शिवराज अचानक वापस लौट आए। 

इस वजह से लौट आए सीएम
भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक से अचानक वापस लौटने का कारण बताया। सीएम ने कहा कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इजाजत लेकर वापस भोपाल लौट आए।  उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने प्रदेश में आई बाढ़ के चलते किया। 

सीएम ने कहा कि दतिया, शिवपुरी, श्योपुर में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब है। इस बात से उन्होंने जेपी नड्डा को अवगत कराया और वापस आ गए। सीएम ने कहा कि एयरफोर्स, आर्मी को बचाव के काम में लगाया गया है. जबकि आज उन्होंने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया है।

सांसदों की बैठक में दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी से लगातार बाढ़ की स्थिति को लेकर बातचीत हो रही है। बाढ़ के मामले में कॉर्डिनेशन करना था इसलिए राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने गया था। जबकि संसदीय दल की बैठक में भी हिस्सा लिया। सीएम ने बैठक में ग्वालियर, चम्बल संभाग में बाढ़ की भयावह स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य से सांसदों को भी अवगत कराया।

नए केंद्रीय मंत्रियों का किया गया सम्मान
मध्य प्रदेश बीजेपी संसदीय दल की इस बैठक में मध्य प्रदेश की तरफ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को सम्मानित किया गया। बैठक में बैठक में मध्यप्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने प्रदेश कोरोना के दौरान किए गए राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी भी दी। इसके अलावा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भविष्य की तैयारियों की जानकारी भी बैठक में दी। 

आपको यह खबर कैसी लगी,
कृपया फीडबैक देना न भूलें। 

पेज