जबलपुर। आधाी रात के वक्त गोराबाजार स्थित एक कालोनी के मकान में आग लग जाने की बड़ी घटना सामने आई है। इस हादसे में दो महिलाओं व सात वर्षीय मासूम एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो लोगों को स्थानीय नागरिकों ने बचा लिया। घटना का कारण जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया है कि थिाना गोरा बाजार के अंतर्गत पिंक सिटी में रेलवे में प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ आदित्य सोनी अपनी 70 वर्षीय मां श्रीमती अरुणा बाला सोनी एवं पत्नी श्रीमती नेहा सोनी के साथ निवास करते हैं। उनकी दो बहनें रितु सोनी भोपाल में एवं वर्षा सोनी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।
आदित्य की बहन रितु सोनी 10 दिन पहले ही भोपाल से 7 वर्षीय बेटी परी उर्फ धनविस्टा के साथ भाई उनके घर आई थी। बताया गया है कि सामान्य दिनों की तरह 5 एवं 6 अगस्त की दरम्यानी रात को आदित्य सोनी की मां भूतल स्थित कमरे में तथा आदित्य सोनी, पत्नी नेहा सोनी, बहन रितु सोनी एवं भांजी परी प्रथम तल पर कमरों में सो रहे थे।
रात लगभग 2.30 बजे घर में कालोनी के गार्ड ने आदित्य सोनी के मकान से धुंआ व आग निकलते देखा तो उसने आवाज देकर अन्य लोगों का जगाया। आदित्य के झार पहंुचकर लोगों ने बालकनी में खड़े बचाव की गुहार लगा रहे आदित्य व नीचे की मंजिल से उनकी मां को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि आग की विकरालता के कारण उनकी पत्नी, बहन व भांजी कमरे से बाहर नहीं निकल पाईं। बाद में दमकल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। जब आग पर काबू पाया गया तो आदित्य की पत्नी नेहा सोनी का षव बाथरूम में तथा बहन रितु सोनी एवं भांजी परी कमरे में मृत पाई गईं।
घटना की जानकारी लगते ही विधायक श्री अशोक रोहाणी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर संदीप जी.आर., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्रीमती भावना मरावी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा सहित थाना प्रभारी गोरा बाजार, सिविल लाइन, थाना कैंट एवं ग्वारीघाट का बल, एफएसएल डॉक्टर श्रीमती सुनीता तिवारी, नायब तहसीलदार नीरज तखरिया, नगर निगम फायर ऑफिसर कुशाग्र ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।