साजिश नाकाम ! जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा - Khabri Guru

Breaking

साजिश नाकाम ! जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा




श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के राजपुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बता दें कि राजपुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों को संदिग्ध बैग दिखा था। जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया था। जिसके बाद संदिग्ध बैग को खोला गया और उसमें से हथियार बरामद हुए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एएसपी ने बताया कि सुबह सर्च में एक संदिग्ध बैग दिखा, बैग दिखने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते को बैग में हथियारों की खेप मिली।

सुरक्षाबलों को गुरुवार की देर रात ड्रोन गतिविधि की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने इलाके को खंगालना शुरू कर दिया था। इसी बीच उन्होंने संदिग्ध बैग दिखाई दिया। जिसमें से हथियार बरामद हुए। संदिग्ध बैग में 2 पिस्टल, 5 मैग्जीन, एक खाली पाइप और 122 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि श्रीनगर के मेहजूर इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी थी कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पेज