जबलपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से शनिवार को जबलपुर में 449 राशन दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया जा रहा है। पश्चिम विधानसभा के रामपुर स्थित अखाड़ा परिसर की राशन दुकान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और सांसद राकेश सिंह शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव शुक्रवार की रात में ही जबलपुर पहुंच गए थे। उन्होंने अन्न उत्सव कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी हमेशा गरीबों की चिंता करती है। कांग्रेस शासन काल में बाजार लुटते थे। 2003 के पहले इस कदर महंगाई थी कि गरीबों के पास खाने को अनाज भी नहीं होता था। मेरी खुद की विधानसभा की हालत ये थी कि हाट बाजार में गेहूं और चावल लुट जाते थे। भाजपा सरकार आई तो 80 प्रतिशत लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई है। बीजेपी सरकार ने कइ वर्गों के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा है। पीएम ने गरीब कल्याण योजना के तहत नवंबर तक मुफ्त राशन देने की योजना बनाई है। इस पर कांग्रेस को दर्द नहीं होना चाहिए।
कौन कहां हुआ शामिल
हर राशन दुकान में भाजपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए। सिद्धबाबा वार्ड में नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, केंट विधानसभा अन्तर्गत ककरतला महंगवा में विधायक अशोक रोहाणी, सिविल लाइन में आंनद बर्नाड, डॉ जितेंद्र जामदार, रांझी में सुमित्रा वाल्मीकि, उत्तर विधानसभा के विवेकानंद वार्ड में अखिलेश जैन, जवाहरगंज वार्ड में पूर्व शरद जैन, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में प्रभात साहू, सुभद्रा कुमारी वार्ड में स्वाति गोडबोले, पंकज दुबे, पूर्व विधानसभा में कांति रावत मिश्रा, रत्नेश सोनकर, पश्चिम विधानसभा के वीरेंद्र पूरी वार्ड में अभिलाष पांडे, रजनीश यादव के साथ सभी पार्टी पदाधिकारी सभी वार्डो में स्थित राशन दुकानों के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।