पनागर में खड़े ट्रक में कार घुसी, युवक की मौके पर ही मौत - Khabri Guru

Breaking

पनागर में खड़े ट्रक में कार घुसी, युवक की मौके पर ही मौत



जबलपुर। पनागर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक युवक अनिकेत वासुदेव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक सिहोरा निवासी था जो जबलपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
 
एनएच-30 पर पनागर के समीप रविवार दोपहर हुए भीषण एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार कार रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। पनागर टीआई आरके सोनी के मुताबिक सिहोरा के वार्ड नंबर 10 निवासी अनिकेत उर्फ चीनू वासुदेव कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 6463 से जबलपुर आ रहा था। कार में अकेले अनिकेत ही था। उसकी सिहोरा में ट्रैक्टर की एजेंसी है। दोपहर सवा दो बजे वह पनागर के कुसनेर बायपास पर पहुंचा था। वहां रोड किनारे खड़े ट्रक में उसकी कार पीछे से घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अनिकेत के शव भी कई हिस्से में बंट गया।
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। ड्राइवर ट्रक में ही मौजूद था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल से मृतक की पहचान हुई। पनागर पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज मरचुरी भिजवा दिया है।

अनिकेत दो भाइयों में बड़ा है। उससे छोटा श्रेय बासदेव और पिता कैलाश पंजाबी है। एक्सीडेंट में अनिकेत की मौत की खबर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पिता कैलाश बदहवास से हो गए हैं। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक व कार को रोड से अलग कराते हुए आवागमन चालू करा दिया है। प्रकरण में ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाहीपूर्वक ट्रक खड़ा करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।





चरगवां रोड पर एक्सीडेंट में तीन मवेशियों की मौत
उधर, चरगवां क्षेत्र के भिड़की के पास शनिवार देर रात एक हादसे में रोड पर बैठे तीन मवेशी की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। चरगवां पुलिस के मुताबिक कार गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ। टीआई विनोद पाठक ने रात में ही तीनों मवेशियों की ग्रामीणों की मदद से अंतिम संस्कार किया। वहीं कार सवार युवकों का नाम-पता लिखकर छोड़ दिया।


पेज