किसान निधि की 9वीं किश्त की जारी, 9.75 लाख किसानों के खातों में भेजे गए पैसे - Khabri Guru

Breaking

किसान निधि की 9वीं किश्त की जारी, 9.75 लाख किसानों के खातों में भेजे गए पैसे



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किश्त जारी की। इसमें 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,509 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। इस योजना के तहत किसानों को 2,000-2,000 हजार रुपए दिए गए।

इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि पिछले कईं दिनों से मैं सरकार की अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा कर रहा हूं। सरकार ने जो योजनाएं बनाई है, उनका लाभ लोगों तक कैसे पहुंच रहा है, ये और बेहतर तरीके से हमें पता चलता है। जनता जनार्दन से डायरेक्ट कनेक्शन का यही लाभ होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ये महत्वपूर्ण पड़ाव हमारे लिए गौरव का तो है ही, ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है। इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं।

आपको बता दें कि मोदी सरकार की इस योजना का जिन किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है उनको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए उन्हें महज pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है। इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर पर भी बात कर अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं।

पेज