दो दिन पहले ही लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, हंगामे ने करोड़ों डुबाये - Khabri Guru

Breaking

दो दिन पहले ही लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, हंगामे ने करोड़ों डुबाये





नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के लिए लोकसभा की बैठक को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सुबह जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई विपक्षी सदस्य पेगासस जासूसी मामले तथा अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे जिसको देखते हुए सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसद के दोनों सदनों की बैठक 13 अगस्त तक चलनी थी लेकिन 19 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के कारण पूरा सत्र ही व्यर्थ चला गया। सिर्फ 10 अगस्त मंगलवार को कुछ घंटों के लिए चर्चा हो पायी जब लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई और विधेयक को पारित किया गया।

राज्यसभा में भी आज सुबह से हंगामा जारी है। सदन में मंगलवार को भी भारी हंगामा हुआ था और कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने मेज पर चढ़कर नियमावली को आसन की ओर फेंक दिया था। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज इस घटना पर क्षोभ जताया और कहा कि मैं इससे काफी दुखी हूँ। राज्यसभा को अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा कर उसे पारित करना है। इस विधेयक को सभी दलों का समर्थन प्राप्त है इसीलिए इस बात की संभावना है कि शायद दोपहर बाद सदन की कार्यवाही चले।

पेज