भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ दोस्ती के नग्मे साझा किए। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान और कैलाश महासचिव ने बुधवार को एक-दूसरे का हाथ पकड़कर 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना गाया। जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया। इतना ही नहीं इस वीडियो को खुद शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर साझा किया।
आपको बता दें कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को विधानसभा परिसर में मंत्रियों और विधायकों के लिए भुट्टा पार्टी का आयोजन किया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। इस दौरान शिवराज और कैलाश ने मिलकर फिल्म शोले का गाना गाया। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
दो महीने 10 दिन बाद भोपाल आए विजयवर्गीय ने बीते दिनों साफ कर दिया था कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने रहेंगे। कई मौकों पर मध्य प्रदेश भाजपा में अंर्तकलह की खबरें सामने आ रही थी लेकिन विजयवर्गीय के बयान के बाद इस पर विराम लग गया।