28 जुलाई को राहुल और सोनिया से मिली थीं ममता (फाइल)
राहुल का नेतृत्व ममता को नहीं पसंद?
संसद मार्च से नदारद रहने को लेकर जब सवाल हुए तो टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, "अगर किसी को लगता है कि हम हर कार्यक्रम में शामिल होंगे तो ऐसा संभव नहीं है। उन्हें हमें बताना होगा, हम अपने नेता से बात करेंगे फिर तय करेंगे। हम हर मामले को मेरिट पर देखते हैं। हमारी नीयत यह है कि हम विपक्ष की एकता के लिए काम कर रहे हैं। हमारी नेता आकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से 28 जुलाई को मिल चुकी हैं। टीएमसी ने लगातार उन कार्यक्रमों या बैठकों से कन्नी काटी हैं जिनमें राहुल गांधी नेतृत्व करते हैं। पिछले शुक्रवार को जंतर मंतर पर, टीएमसी के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के पहुंचने से काफी पहले ही पहुंच गए।
सोनिया गांधी करेंगी बैठक की अध्यक्षता?
विपक्षी दलों की एक बैठक 20 अगस्त को होने वाली है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक का नेतृत्व करेंगी। वर्चुअल मीटिंग में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के अलावा ममता, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, डीएमके के एमके स्टालिन समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे। बैठक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। संसद में विपक्षी एकजुटता के प्रदर्शन के बाद इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।