कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की हत्या, उदयपुरा (मंडला) के ढाबा की घटना में - Khabri Guru

Breaking

कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की हत्या, उदयपुरा (मंडला) के ढाबा की घटना में


जबलपुर। 
कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की मंडला मण्डला रोड स्थित उदयपुरा के एक ढाबा में आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन आरोपी शामिल रहे।  जानकारी में सामने आया है कि पहले बबलू पंडा को बदमाशों द्वारा गोली मारी गई और उसके बाद धारदार हथियार से गला काट दिया गया। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बीजाडांडी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंच गया।

बता दें कि बबूल पंडा जबलपुर का कुख्यात अपराधी है। जिस पर  हत्या सहित लूटपाट फिरौती जैसे आपराधिक मामलों का आरोप रहे हैं। बबलू पंडा के आतंक को देखकर जबलपुर पुलिस को गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित करना पड़ा था। बीजाडांडी थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुरा के दशमेश ढाबा में एक व्यक्ति की हत्या करने की खबर लगी थी। मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि मृतक जबलपुर जिले का कुख्यात बदमाश बबलू पंडा था। बदमाश और उसके कुछ साथियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद एक युवक ने बबलू पंडा पर गोली चला दी जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। बेहोशी की हालात में बबूल पंडा ने उठने की कोशिश की तो युवकों ने धारदार हथियार से गले पर कई वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। एक आरोपी को हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे पैसों के लेनदेन और अवैध सम्बन्धों को कारण मानते हुए जांच कर रही है। 



पेज