महिला कर्मी को जमीन पर पटककर तीन महिलाओं ने की मारपीट - Khabri Guru

Breaking

महिला कर्मी को जमीन पर पटककर तीन महिलाओं ने की मारपीट



होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां गुरुवार को सीएमएचओ ऑफिस में महिला कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। तीन महिलाओं ने मिलकर एक महिला को जमकर पीटा। इस दौरान बाल पकड़ कर फर्श पर महिला को पटक दिया फिर लात-घूसों से पिटाई की गई।  इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा।

जानकारी के मुताबिक, पिपरिया बीएमओ में काम करने वाली लिपिक हेमा राठौर गुरुवार दोपहर सीएमएचओ ऑफिस आई थीं। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी अनामिका वर्मा, उनकी बेटी डॉक्टर अनमोल वर्मा और एक अन्य महिला भी वहां पहुंच गईं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, तीनों ने हेमा के बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। 

बताया जाता है कि घटना के बाद हेमा ने तीनों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। दूसरी ओर एएनएम अनामिका भी अपनी बेटी डॉ. अनमोल के साथ केस दर्ज कराने महिला थाने पहुंचीं। स्वास्थयकर्मी अनामिका का पति मदन वर्मा सीएमएचओ ऑफिस में ही क्लर्क हैं। उनकी बेटी भी इसी ऑफिस में डॉक्टर हैं। बताया जाता है कि दोनों महिलाओं का आपस में पुराना विवाद है। 


पेज