बांग्लादेश में दुर्गापूजा हिंसा के बाद फिर हिंदुओं को बनाया गया निशाना, 66 घर क्षतिग्रस्त, 20 में लगाई गई आग - Khabri Guru

Breaking

बांग्लादेश में दुर्गापूजा हिंसा के बाद फिर हिंदुओं को बनाया गया निशाना, 66 घर क्षतिग्रस्त, 20 में लगाई गई आग




ढाका। बांग्लादेश में जारी सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दुर्गा पूजा के समय मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि 20 घरों में आग लगा दी गई।

फेसबुक से फैली अफवाह
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के मुताबिक 100 से अधिक लोगों की भीड़ ने रविवार की रात को रंगपुर जिले के एक गांव में आगजनी की। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने धर्म का अपमान किया है, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने कम समय में ही आग पर काबू पा लिया और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

53 संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि इस हमले में 66 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 20 घरों को जला दिया गया है। अबतक 53 संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सघन अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोमिला इलाके की घटना के बाद फैले सांप्रदायिक तनाव की वजह से आगजनी की घटना हुई। पिछले सप्ताह कोमिला इलाके में हुई घटना की वजह से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया। इतना ही नहीं कई जिलों में तो पुलिस और हमलावरों के बीच संघर्ष भी हुआ।

पेज