जबलपुर। जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर तीन तत्वों के खिलाफ एनएसए वारंट जारी किया है। तीनों आरोपितों पर आरोप है कि उन्होंने 19 अक्टूबर को मछली मार्केट में उपद्रव के दौरान पुलिस पर जलते हुए पटाखे व पत्थर फेंके थे। इस मामले में पुलिस अभी तक 41 लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद कुमार चैबे ने बताया कि 1-बाबर अली पिता कौशर अली उम्र 34 वर्ष निवासी चार खम्बा हनुमानताल जिसके विरूद्ध 37 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, अपहरण, बलवा कर मारपीट तोडफोड, जुआ एक्ट, तथा 2- दिलशाद अहमद उर्फ बकरा पिता गुलाम मोह. अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी नसीमाबाद चार खम्बा हनुमानताल जिसके विरूद्ध 14 अपराध लूट, घर में घुसकर मारपीट, नकबजनी, चोरी, जुआ, आर्म्स एक्ट के तथा 3-इमरान उर्फ पोशाक पिता मंसूर अहमद उम्र 31 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल, जिसके विरूद्ध रास्ता रोककर बलवा कर पत्थरबाजी करने के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं।
उपरोक्त तीनों आरोपियों के द्वारा अक्टूबर को भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों पर जलते हुये पटाखे एवं पत्थर फेंके गये तथा भीड़ को उकसाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आदेश के परिपालन में तीनों के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने आरोपी बाबर अली एवं दिलशाद अहमद तथा इमरान उर्फ पोशाक की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये सोमवार को एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।