हम तुम्हें वोट दे रहे, हमारी सुन लो सीएम साहब: महिला ने लगाई सीएम शिवराज से गुहार - Khabri Guru

Breaking

हम तुम्हें वोट दे रहे, हमारी सुन लो सीएम साहब: महिला ने लगाई सीएम शिवराज से गुहार



भोपाल। मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर जिले में सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जब मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे, तब नीचे खड़ी एक महिला से सीएम शिवराज से गुहार लगाना शुरू कर दिया। महिला चिल्लाती रही। हम तुम्हें वोट दे रहे, हमारी सुन लो साहब, हमें आदमी जान से मार रहे हैं, हमारी कोई मदद नहीं है। हमारा घर नहीं है, हम यहीं जान दे देंगे शिवराज साहब। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी उस महिला को ले गई।

वहीं ये भी जानकारी मिली है कि सभा में शामिल होने आए लोगों को जब पता चला कि खाना बटना शुरू हो गया है तो वहां भीड़ लग गई। इस दौरान किसी ने 5 से किसी ने 10 पैकेट लूट लिए तो कोई को खाली हाथ जाना पड़ा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पृथ्वीपुर में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का इतिहास बदलना है। जनता के कल्याण के लिए काम करना है। मामा इसकी गारंटी देने आया है। आपके 25, 26, 27, 28, 29 और 30 इन छह दिन के बदले मामा आपकी पूरे 2 साल सेवा करेगा, यह प्यार का सौदा है, 27 को फिर टाइम दूंगा।

पेज