ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर हो रही थी ऑयल की पैकिंग, पुलिस ने किया काले कारोबार का भंडाफोड़ - Khabri Guru

Breaking

ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर हो रही थी ऑयल की पैकिंग, पुलिस ने किया काले कारोबार का भंडाफोड़


जबलपुर। नकली उत्पादन के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के साथ छल करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। इस बार पुलिस ने तीन जगहों पर दबिश देकर नकली ऑयल की पैकिंग कर बेचने वाले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस कारोबार के संचालक द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ऑयल की पैकिंग कर उसे खपाया जा रहा था।
 
पुलिस थाना तिलवारा और लाइन की स्पेशल टीम ने सगड़ा क्रेशर बस्ती, शास्त्री नगर और कूड़न में दबिश देकर 15 लाख रुपए का ऑयल जब्त किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपी लूज और यूज हो चुका ऑयल फिल्टर कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैकिंग कर बेच रहा था। पिछले एक साल से उसका कारोबार चल रहा था। आरोपी जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र में सप्लाई कर रहा था। उसे प्रति ड्रम तीन से चार हजार रुपए का मुनाफा हो रहा था।

बरगी सीएसपी प्रियंका शुक्ला की अगुवाई में तिलवारा थाना प्रभारी डीएसपी राहुल सैयाम और लाइन की स्पेशल टीम ने एसपी के निर्देश सगड़ा क्रेशर बस्ती पंजाब नेशनल बैंक के पास, शास्त्रीनगर और कूड़न में दबिश दी। तीनों ही गोदामों में 20 ड्रम में भरे हुए 4 हजार लीटर लूज ऑयल सहित अन्य सामग्री मिले। जब्त सामग्री की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले दीपक नैयर को दबोचा। तीनों ही गोदाम उसके वेद ऑटो के नाम से संचालित हैं।

सगड़ा से दबोचा गया नैयर
सगड़ा गोदाम को अंदर से बंद कर पैकिंग की जा रही थी। टीम ने दबिश दी तो संचालक दीपक नैयर और परसवाड़ा निवासी डिंपल उर्फ दीपक चौधरी व सोनू चौधरी मिले। गोदाम की तलाशी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली स्पेयर पार्ट, नकली गियर 20 ड्रम ऑयल मिले। इसके अलावा ब्रांडेड कंपनियों के नकली स्टीकर, रैपर, होलोग्राम के स्टीकर , खाली डिब्बे, कार्टून में ब्रांडेड कंपनी के एक लीटर वाले खाली डिब्बे मिले।

पुलिस ने लिया रिमांड पर 
तिलवारा पुलिस ने दीपक को रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में रैपर, स्टीकर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। वहीं वह तैयार नकली माल को कहां और कौन सी दुकानों पर सप्लाई करता था। इसकी जानकारी जुटाने में लगी है। तिलवारा पुलिस ने दीपक, डिम्पल चैधरी व सोनू चैधरी के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण, ट्रेडमार्क अधिनियम, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साजिश रचने सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया है।

पेज