बक्सवाहा जंगल में हीरा खनन पर रोक: हाईकोर्ट ने कहा- पाषाण युग की रॉक पेंटिंग, कल्चुरी और चंदेल काल की मूर्तियां नष्ट होने का खतरा - Khabri Guru

Breaking

बक्सवाहा जंगल में हीरा खनन पर रोक: हाईकोर्ट ने कहा- पाषाण युग की रॉक पेंटिंग, कल्चुरी और चंदेल काल की मूर्तियां नष्ट होने का खतरा


जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बक्सवाहा जंगल में हीरे के लिए होने वाले खनन पर रोक लगा दी है। मंगलवार 26 अक्टूबर को चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ और जस्टिस विजय शुक्ला की डबल बेंच ने कहा कि बक्सवाहा जंगल में खनन से वहां मिली पाषाण युग की रॉक पेंटिंग, कल्चुरी और चंदेल काल की मूर्तियां, स्तंभ आदि संपदा नष्ट हो सकती हैं।

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए स्टे आदेश जारी किया कि वहां खनन का कोई भी काम हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ही होगा। नागरिक उपभोक्ता मंच की ओर से दायर जनहित याचिका में आर्कियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बक्सवाहा जंगल में डायमंड माइनिंग के खनन पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

पेज