भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर बोले- हमारे एक जेब में ब्राह्मण, दूसरी में बनिया; कमलनाथ ने कहा- सत्ता का अहंकार बोल रहा है - Khabri Guru

Breaking

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर बोले- हमारे एक जेब में ब्राह्मण, दूसरी में बनिया; कमलनाथ ने कहा- सत्ता का अहंकार बोल रहा है

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव आज एक विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने बयान में कहा कि हमारी एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में बात काे संभालते हुए कहा कि जब भाजपा में ब्राह्मण नेता थे, तब मीडिया ब्राह्मणों की पार्टी कहती थी। जब बनिया नेता शामिल हुए, तो बनियों की पार्टी कही जाने लगी, लेकिन हमने (भाजपा) रूट नहीं बदला। आने वाले समय में पार्टी अनुसूचित-जाति और जनजाति (SC-ST) और ओबीसी वर्ग पर फोकस करेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरलीधर के इस बयान पर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं।

दरअसल, मुरलीधर राव से सवाल किया गया था कि भाजपा कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी, एसटी और ओबीसी की पार्टी, ऐसा क्यों है? विकास की बात करते हैं, लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं?
इस पर मुरलीधर राव ने जवाब दिया कि मेरी जेब में ब्राह्मण है, मेरी जेब में बनिया है। प्रश्न पूछा है, तो जवाब सुनिए... मेरे वोट बैंक में, मेरे कार्यकर्ताओं में, और मेरे नेताओं में ब्राह्मण रहा है तो ब्राह्मण पार्टी कहा गया। जब बनिया रहा तो वो हो गई। उन्होंने आगे कहा- पार्टी सबके लिए चालू की गई, लेकिन मेरे पास उस समय कुछ खास वर्ग के लोग ज्यादा थे, तो आप कहते थे यह पार्टी उनकी है। हम अपने आपको सबकी पार्टी बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

मुरलीधर राव ने कहा कि उपचुनाव में सरकार और संगठन ने समन्वय के साथ काम किया। राव ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि धारणा थी कि उपचुनाव सरल नहीं था, लेकिन चुनौतीपूर्ण जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा में रिकॉर्ड जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि एक जमाने में कांग्रेस पंचायत से संसद तक मजबूत थी। वैसे, अब बीजेपी मजबूत रहेगी। हमारा लक्ष्य आने वाले समय में भाजपा का 50% से ज्यादा वोट रहेगा।

कमलनाथ बोले- उच्च वर्ग का अपमान करने पर माफी मांगें
मुरलीधर राव का बयान आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी नेता सत्ता के नशे व अहंकार में चूर हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ये है भाजपा के मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव जो कह रहे हैं कि मेरी एक जेब में ब्राह्मण है और एक जेब में बनिया हैं।

जिस वर्ग के नेताओं ने भाजपा को खड़ा करने में महती भूमिका निभाई है, उन वर्गों का यह कैसा सम्मान? यही प्रभारी इसके पहले भाजपा के चार-पांच बार के सांसद-विधायकों को नालायक भी कह चुके हैं। इनके पूर्व प्रोटेम स्पीकर क्षत्रिय समाज का अपमान कर चुके हैं। उन्हें इन दोनों वर्गों से माफी मांगना चाहिए।

पेज