मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र क़्क़पुलिस ने गढ़चिरौली जिले के जंगलों में शनिवार को 26 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनोरा तहसील के ग्यारहबत्ती के जंगल में एनकाउटंर हुआ, जहां से शुरुआत में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी और शाम होते-होते मृतकों की संख्या में इजाफा हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह मर्दिनटोला गांव के पास एनकाउंटर शुरू हुआ जब नक्सलियों ने पुलिस के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की। इसमें 4 पुलिसकर्मियों जख्मी हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए हेलीकाप्टर से नागपुर ले जाया गया। दरअसल, पुलिस की कमांडो टीम को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगलों से गढ़चिरौली जाने वाले हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि ग्यारापट्टी के जंगलों में आज महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के साथ एनकाउटंर में 26 नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस का ऑपरेशन 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला है। जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है।