नई दिल्ली। वीर दास के अमेरिका में कॉमेडी शो के दौरान दिए एक बयान को लेकर भारत में बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरस हो रही क्लिप में वीर दार को यह बोलते हुए देखा गया कि मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।
हास्य कलाकार वीर दास के अमेरिका में कॉमेडी शो के दौरान दिए एक बयान को लेकर भारत में बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरस हो रही एक क्लिप में वीर दार को यह बोलते हुए देखा गया कि ‘‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।’’ विदेशी जमीन पर एक भारतीय की तरफ से इस तरह के बयान की निंदा की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वीर दास को देशद्रोही कहकर ट्रोल किया जा रहा हैं। वीर दास के इस बयान से कुछ लोगों को भारत सरकार पर हमला करने का एक मौत मिल गया है। उन्होंने कॉमेडियन के बयान का समर्थन करने हुए सरकार पर ही निशाना साधा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने कॉमेडियन की अलोचना करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।